1. बच्चे खुद को क्या न समझने के लिए कहते हैं ?
उत्तर : नन्हे
उत्तर : समझो
3. भारत माता की शान कौन है ?
उत्तर : भारत माता की शान नन्हे बच्चे है ।
4. सारी धरती और आसमान किससे हैं ?
उत्तर : सारी धरती और आसमान नन्हें बच्चों से हैं ।
5. बच्चे बगिया के क्या हैं ?
उत्तर : फूल
6. बगिया में खुशबू कौन फैलाता है ?
उत्तर : बगिया के फूल खुशबू फैलाते हैं ।
7. बच्चे कैसे काम करते हैं ?
उत्तर : बच्चे बढ़-चढ़कर आगे जाते हुए मकान काम करते हैं ।
उत्तर : हम महान काम करके आगे बढ़ सकते हैं ।
9. हमारे देश का भविष्य कौन है ?
उत्तर : हमारे देश का भविष्य बच्चे हैं ।
10. ………….भारत की शान है ।
उत्तर : नन्हे बच्चें
11. …………..ही उठते जाना है ।
उत्तर : ऊँचे
12. हम देश की सेवा किस-किस प्रकार से कर सकते हैं ?
उत्तर : हम इस प्रकार से देश की सेवा कर सकते हैं : (1) अच्छे नागरिक बनकर, (2) देश के विकास में योगदान देकर, (3) हमारे कर्तव्यों को पूर्ण निष्ठा से निभाकर ।
उदाहरण : आसमान : बादल आसमान में छाए हैं ।
उत्तर : बादल आकाश में छाए हैं ।
उत्तर : भूमि पर हरियाली छा गई ।
उत्तर : बगीचे में गुलाब के फूल है ।
(3) शान : बच्चे देश की शान है ।
उत्तर : बच्चे देश की प्रतिष्ठा है ।
14. निम्नलिखित काव्य पंक्तियाँ पूर्ण कीजिए :
(1) नन्हे-नन्हे ……………..आसमान है ।
उत्तर : नन्हे-नन्हे हमें न समझो
हम भारत की शान हैं ।
हमसे ही है धरती सारी
फैला यह आसमान है ।
उत्तर : ऊँचे ही उठते जाना है ।
आगे ही बढ़ते जाना है ।
बढ़े चलेंगे, नहीं रूकेंगे
हम भारत की शान है ।
15. नीचे दिए गए व्यक्ति विशेष के बारे में संक्षिप्त परिचय दीजिए :
(1) विक्रम साराभाई
उत्तर : विक्रम साराभाई का जन्म 12 अगस्त, 1919 को गुजरात के अहमदावाद शहर में हुआ था । उनके पिता का नाम अंबालाल साराभाई और माता का नाम सरला देवी था । वे एक भारतीय वैज्ञानिक और खोजकर्ता थे, जो ज्यादातर भारतीय अंतरिक्ष प्रोग्राम के जनक के नाम के जाने जाते थे ।
उत्तर : सायना नेहवाल भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी है । ओलंपक्सि खेलों में बैडमिंटन में मेडल जीतनेवाली वह पहली भारतीय है । उनका जन्म 17 मार्च, 1990 को हरियाणा के हिसार में हुआ था । उन्होंने 2008 में ‘ वलर्ड जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप’ का खिताब जीता । उनको सन 2009-10 में अर्जुन अवार्ड पद्य श्री और राजीव गाँधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया ।
उत्तर : डॉ.ए.पी.जे. अब्दूल कलाम एक प्रख्यात भारतीय वैज्ञानिक और भारत के 11 वें राष्ट्रपति थे । 1998 के पोखरण परमाणु परिक्षण में उन्होंने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । वे भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम और मिसाइल विकास कार्यक्रम के साथ भी जूड़े थे । इसलिए उन्हें ‘मिसाइल मैन’ भी कहा जाता है ।
(4) सचिन तेन्दुलकर
उत्तर : ‘क्रिकेट के भगवान’ के नाम से प्रसिद्ध और भारत रत्न सचिन तेन्दुलकर का जन्म 24 अप्रैल, 1973 को हुआ । मात्र 16 वर्ष की उम्र में ही आंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद बल्लेवाली में कई कीर्तिमान स्थापित किए है । उन्होंने टेस्ट व एक दिवसीय क्रिकेट, दोनों में सर्वाधिक शतक अर्जित किये हैं ।
(5) सुनिता विलियम्स
उत्तर : सुनिता विलियम्स भारतीय मूल की अमेरीकी अंतरिक्ष यात्री है । वे अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के द्वारा अंतरिक्ष में यात्रा करनेवाली भारतीय मूल की दूसरी महिला है । उनके पिता का नाम दीपकभाई पंड्या है । वे गुजरात के महेसाना जिले के वतनी है ।
16. मुहावरों के अर्थ लिखकर वाक्य-प्रयोग करें :
(1) खूशबू फैलाना
उत्तर : प्रतिष्ठा प्राप्त करना
वाक्य : समाजसेवी लोग सेवा कार्य करके खुशबू फैलाते है ।
उत्तर : उन्नति करना
वाक्य : मनुष्य कठिन परिश्रम द्वारा ही ऊँचा उठता है ।
17. समानार्थी शब्द लिखिए :
(1) शान : ……………….
उत्तर : प्रतिष्ठा
(2) आसमान : ……………….
उत्तर : आकाश
(3) नन्हे : ……………….
उत्तर : छोटे
(4) धरती : ……………….
उत्तर : वसुधा
(5) फूल : ……………….
उत्तर : सुमन
(6) बगिया : ……………….
उत्तर : बगीचा
(7) खूशबू : ……………….
उत्तर : सुगंध
18. विरोधी शब्द लिखिए :
(1) धरती ✖ ……………….
उत्तर : आसमान
(2) खूशबू ✖……………….
(3) ऊँचे ✖ ……………….
(4) आगे ✖ ……………….
19. ‘मेरा देश‘ निबंध लेखन अपनी नोटबुक में कीजिए ।
उत्तर : मेरे देश का नाम ‘भारत‘ है । भारत देश की राजधानी दिल्ली है । मेरे देश का राष्ट्रीय फूल कलम है । मेरे देश का राष्ट्रीय पक्षी मोर है । मेरे देश का राष्ट्रीय पशु बाघ है । मेरे देश की राष्ट्रीय भाषा हिन्दी है । भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी है । भारत की राष्ट्रीय नदी गंगा है । भारत का राष्ट्रीय वृक्ष बरगद है । भारत के राष्ट्रीय झंडे में तीन रंग है, सबसे उपर केसरी, बीच में सफेद, नीचे हरा रंग है । सफेद रंग में बीच में अशोकचक्र है ।
भारत देश में महात्मा गाँधी, सरदार पटेल जैसे महापुरुषों ने जन्म लिया है । कश्मीर को ‘धरती का स्वर्ग’ कहते हैं, वह मेरे देश में है । मेरा देश मुझे प्राणों से भी अधिक प्यारा है ।
मैं मेरे देश के लिए कहुँगा : ‘‘सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ता हमारा ।’’