1. नीचे दिए गए चित्रों को ध्यान से देखिए । फिर उन पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
उत्तर : (1) प्रथम चित्र गाँव का है, जब कि दुसरा चित्र शहर का है ।
(2) गाँव के मकान कच्चे हैं । शहर के मकान पक्के हैं ।
(3) गाँव के रास्ते कच्चे हैं । शहर के रास्ते पक्के हैं ।
(4) गाँव में वाहन नहीं दिखाई दे रहे हैं । शहर में वाहन दिखाई दे रहे हैं ।
(5) शहर में बड़ी-बड़ी इमारतें है, जबकि गाँव में छोटे-छोटे मकान हैं ।
(2) क्या तालाब का जल पीने के लिए योग्य है ? यदि नहीं, तो क्यों ?
उत्तर : ताबाल का पानी के लिए योग्य नहीं है, क्योंकि लोग अपने पालतू पशुओं को तालाब में नहलाते हैं । स्त्रियाँ कपड़े भी वहीं धोती हैं । लोग उसी ताबाल में नहाते है । इस तरह तालाब का पानी गंदा होता है । यह पानी पीने से लोग बीमार पड़ सकते है । इसलिए हम यह पानी नहीं पी सकते ।
(3) गाँव में पानी किस तरह गंदा हो रहा है ?
उत्तर : गाँव में जलस्त्रोत के रूप में नदी और तालाब होता है । लोग नदी और तालाब में ही अपने पशुओं को नहलाते है और खुद भी नहाते है । वहीं कपड़े और बरतन आदि धोते है । जिससे सारी गंदगी पानी में जाती है । इस प्रकार गाँव में पानी गंदा हो रहा है ।
2. नीचे दिए हुए मुद्दों के आधार पर ‘विज्ञान – वरदान या अभिशाप’ इस पर अपने विचार लिखिए :
मुद्दे : प्रदुषण – बिलजी – अंतरिक्ष की खोज – डॉक्टरी सुविधा – दूरभाष – कम्प्युटर – परमाणु बम – पिस्तौल – यातायात – ग्लोबल वोर्मिंग
उत्तर : आज का युग विज्ञान के आविष्कारों का युग है । जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में विज्ञान ने एक क्रांति पैदा कर दी है । प्राचीनकाल में असंभव समझे जाने वाले तथ्यों को विज्ञान ने संभव कर दिखाया है । विज्ञान ने हमारे जीवन को कितना सुखी बना दिया है, यह कहने की आवश्यकता नहीं है । विज्ञान के कारण ही टीवी, रेडियो, तार, टेलिफोन, फैल्स, इमेल और मोबाईल फोन आदि के आविष्कार हुए है । इन्हीं की वजह से ही आज समाचार एक पल में एक जगह से दूसरी जगह तुरंत भेजे जा सकते है । लम्बी से लम्बी दूरी को कम समय में पूरा किया आ सकता है । विज्ञान के क्षेत्र में किए गए आविष्कारों के कारण भयानक और संक्रामक रोगों से बचा जा सकता है । चिकित्सा के क्षेत्र में कई संशोधन हुए है ।
विज्ञान ने जहाँ मनुष्य का जीवन सभ्य और सहज बनाया है वहीं पर बन्दुकों, बम्बों, मिसाइलों और जहरीली गैसों की वजह से मनुष्य के जीवन को भारी नुकसान भी पहुँचाया है । प्रदुषण में भी वृद्धि हुई है और वायुमण्डल और ओजोनमंडल को भी बहुत नुकसान पहुँचा है । ग्लोबल वोर्मिंग की वजह से पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा हैं । इस प्रकार विज्ञान का एक पक्ष वरदान है तो एक पक्ष अभिशाप भी है ।
4. उपसर्ग लगाकर शब्द पुन:लिखिए : (वि, प्र, अ, दूर्, अध्, निर्, गैर)
उदाहरण : भिन्न – विभिन्न
(1) देश : ……………….
उत्तर : विदेश
(2) पका : ……………….
उत्तर : अधपका
(3) गम : ……………….
उत्तर : दुर्गम
(4) योग : ……………….
उत्तर : प्रयोग
(5) जीव : ……………….
उत्तर : निर्जीव
(6) बल : ……………….
उत्तर : दुर्बल
(7) समझ : ……………….
उत्तर : गैरसमझ
(8) सुविधा : ……………….
उत्तर : असुविधा
(9) वांछित : ……………….
उत्तर : अवांछित
5. उदाहरण के आधार पर प्रत्यय लगाकर शब्द पुन:लिखिए : (ई, ता, इन, इक)
उदाहरण : नियम + इत : नियमित
(1) विदेश : ……………….
उत्तर : विदेशी
(2) प्रकृति : ……………….
उत्तर : प्राकृतिक
(3) पुत्र : ……………….
उत्तर : पुत्री
(4) चंचल : ……………….
उत्तर : चंचलता
(5) यंत्र : ……………….
उत्तर : यांत्रिक
(6) मानव : ……………….
उत्तर : मानवता
(7) लापरवाह : ……………….
उत्तर : लापरवाही
(8) हँस : ……………….
उत्तर : हँसी
6. देश की उन्नति, विकास एवं रक्षा के लिए आप क्या बनना चाहेंगे ‘किसान या सैनिक ?’ कारण सहित अपने मित्र को पत्र द्वारा बताइए ।
उत्तर :
प्रिय मित्र साहिल,
कल ही तुम्हारा पत्र मिला । पत्र पढ़कर खुशी हुई । तुम्हारा पत्र पढ़कर ज्ञात हुआ कि तुम सैनिक बनकर देश की रक्षा करना चाहते हो । मैं भी बड़ा होकर सैनिक बनना चाहता हूँ ।
सैनिक हमारे देश के सबसे बड़े रक्षक है । देश की उन्नति, विकास एवं रक्षा के लिए सैनिक को कठिन प्रशिक्षण लेना पड़ता है । विविध शस्त्र चलाना सीखता होता है । सैनिकों के कारण ही दुश्मन इस देश की ओर आँख उठाकर देखने का साहस नहीं करते । हमारे सैनिक हमारी शान हैं । उन पर सारे देश को गर्व है ।
सैनिक बनने के लिए मजबूत शरीर होना जरूरी है । इसलिए मैं रोज व्यायाम करता हूँ । कुश्ती और लाठी के दाव-पेंच भी सीखता हूँ ।
तुम्हारे माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना ।
7. निम्नलिखित वाक्यों में से अव्यय ढूँढिए :
(1) उमंग और स्मित घर चले गए ।
उत्तर : और
उत्तर : या
(3) वाह ! क्या कैच लिया है ।
उत्तर : वाह
(4) दुर्योधन तथा कर्ण में गहरी मित्रता थी ।
उत्तर : तथा
(5) वह तेज दौड़ा ।
उत्तर : तेज
(6) एक लड़का धीरे-धीरे चल रहा है ।
उत्तर : धीरे-धीरे
(7) निधि बहुत काम करती है ।
उत्तर : बहुत