ધોરણ : 5 વિષય : हिन्दी
પાઠનું નામ:
3 नन्हा मुन्ना राही हूं (कविता)
અધ્યયન નિષ્પતિ :
– व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से काव्यगान करेंगे ।
– गीत, सरल, कविता, पहेलियां, सुनकर और पढ़कर समझेंगे ।
– सरल शब्द एवं समानार्थी, विरुद्धार्थी शब्दों का वाक्य में प्रयोग करेंगे ।
– शब्दकोश के क्रम के बारे में जानेंगे । क्या, कौन, क्यों, कब और कहां वाले प्रश्नों को सुनकर और पढ़कर समझेंगे ।
શૈક્ષણિક મુદ્દા :
– काव्य का भववाही पठन
– छात्रों द्वारा मुक पठन
– काव्य का भाववाही गान
– छात्रों द्वारा काव्य का गाना
– काव्य पंक्तियों का भावार्थ
– नए शब्द के अर्थ
– स्वाध्याय चर्चा तथा प्रश्नोत्तरी
શૈક્ષણિક સાધન :
– कविता का ऑडियो गाना
શિક્ષક વિદ્યાર્થિની પ્રવૃત્તિ :
काव्य का छात्रों के समक्ष भाववाही पठन करूंगा । छात्रों द्वारा मुक पठन करवाउंगा । छात्रों द्वारा समूह में तथा व्यक्तिगत गान करवाउंगा । छात्र गान करेंगे । काव्य पंक्तियों का भावार्थ समझाउंगा । नए शब्द के अर्थ समझा कर लिखूंगा । अभ्यास तथा स्वाध्याय के प्रश्नों के उत्तर की चर्चा करुंगा । छात्र प्रश्न के उत्तर लिखेंगे।
પ્રવૃતિ/ પ્રોજેક્ટ/ પ્રયોગ
शब्दार्थ
नन्हा – छोटा
धूप – तडको (गुज)
राही – मुसाफिर
सिपाही – सैनिक
मंजिल – लक्ष्य ध्येय
चलन – व्यवहार आचरण
दम – सांस
कदम – पैर
મૂલ્યાંકન
– काव्य कंठस्थ करने को कहूंगा ।
– काव्य का गान करने को कहूंगा ।
– अभ्यास स्वाध्याय के प्रश्नों के उत्तर लिखने को कहूंगा ।