१. ‘सीखो’ काव्य के कवि कौन है?
उत्तर : श्रीनाथसिंह
- हमें फूलो सें क्या सीखना चाहिए ?
उत्तर : फूलों से हमें नित हँसना सीखना चाहिए ।
- …………नित गाना गाते हैं ।
उत्तर : भौंरे
- पेड़ की डालियाँ क्या सिखाती हैं ?
उत्तर : पेड़ की डालियाँ नित शीश झुकाना सीखाती हैं ।
- हवा के झोंके हमें क्या सीखाते हैं ?
उत्तर : हवा के झोंके हमें कोमल भाव बढ़ाना सिखाते हैं ।
- सभी से मिलना और मिलाना…………..तथा………सिखाते हैं ।
उत्तर : दूध, पानी
- सूरज की किरणों से हमें क्या सीख मिलती है ?
उत्तर : सूरज की किरणें हमें जगना और जागाना सिखाती हैं ।
- ………….की किरणों से सीखो जगना और जगाना।
उत्तर : सूरज
- सभी को गले लगाने की सीख कौन देता है ?
उत्तर : लता और पेड़ सभी को गले लगाने की सीख देते है ।
- स्वदेश के लिए तड़पकर मरना कौन सिखाता है?
उत्तर : मछली स्वदेश के लिए पड़पकर मरना सिखाती है ।
- पतझड़ के………….से हमें दु:ख में धीरज धरना सीखना चाहिए ।
उत्तर : पेड़ों
- दु:ख में हमें क्या करना चाहिए ?
उत्तर :दु:ख में हमें धैर्य धारण करना चाहिए ।
- अंधेरा कौन दूर करता है?
उत्तर : अंधेरा दीपक दूर करता है ।
- प्राणियों की सच्ची सेवा करना किससे सीखना चाहिए ?
उत्तर : प्राणियों की सच्ची सेवा करना पृथ्वी से सीखना चाहिए ।
- जलधारा हमें क्या सिखाती हैं ?
उत्तर : जलधारा हमें जीवन-पथ पर आगे बढ़ना सिखाती है ।
- ……………हमें हरदम उन्नति करना सिखाता है ।
उत्तर : धुआँ
- काव्य में प्रकृति के किन-किन तत्वों की बात कही गई है ?
उत्तर : काव्य में फूल, वृक्ष, हवा, सूरज, लता, जलधारा, भौंरे, दूध , पानी, पृथ्वी, धुआँ आदि प्रकृति के तत्वों की बात कही गई है ।
- स्वयं देखी हुई प्रकृति की अन्य चीजों के नाम दीजिए ।
उत्तर : मैंने सागर, झरना, मिट्टी, पशु-पक्षी, पर्वत, नदी, चंद्र, सितारे, आकाश आदि प्रकृति के तत्व देखे हैं ।
- सही जोड़े मिलाइए :
विभाग अ | विभाग ब |
1. फूल | 1. स्वदेश के लिए तड़पकर मरना |
2. जलधारा | 2. कोमल भाव बहाना |
3. मछली | 3. उन्नति करना |
4. पृथ्वी | 4. जीवनपथ पर आगे बढ़ना |
5. धुआँ | 5. सेवा करना |
6. तरू | 6. शीश झुकाना |
7. हवा का झोंका | 5. हँसते रहना |
उत्तर |
1. – 7 |
2. – 4 |
3. – 1 |
4. – 5 |
5. – 3 |
6. – 6 |
7. – 2 |
- काव्य में से निम्नलिखित भावार्थवाली पंक्तियाँ ढूँढकर लिखिए :
(1) सुख हो या दु:ख हो, हमें हमेशा हँसते रहना चाहिए ।
उत्तर : फूलों से नित हँसना सीखो ।
(2) हमें हर एक प्राणी की सेवा करनी चाहिए ।
उत्तर : पृथ्वी से सीखो प्राणी की सच्ची सेवा करना ।
(3) हमें सदैव प्रगति करनी चाहिए ।
उत्तर : धुएँ से सीखो हरदम ऊँचे ही पर चढ़ना ।
(4) हमें सब से हिलमिलकर रहना चाहिए ।
उत्तर : दूध तथा पाणी से सीखो मिलना और मिलाना ।
- निम्नलिखित शब्दों के समानार्थी शब्द लिखिए :
(1) फूल = ……………….
उत्तर : सुमन
(2) तरू = ………………
उत्तर : वृक्ष
(3) पृथ्वी = ……………..
उत्तर : धरा
(4) नित = ……………….
उत्तर : नित्य
(5) सूरज = ……………….
उत्तर : रवि
(6) धीरज = ………………
उत्तर : धैर्य
(7) कोमल = ……………..
उत्तर : मुलायम
(8) लता = ………………..
उत्तर : बेल
(9) भौंरा = ………………..
उत्तर : भ्रमर
(9) हवा = …………………
उत्तर : पवन
(10) पानी = ………………
उत्तर : जल
- निम्नलिखित शब्दों के विरोधी शब्द लिखिए :
(1) फूल ………………
उत्तर : कांटा
(2) अँधेरा ………………
उत्तर : उवाला
(3) ऊँचाई ………………
उत्तर : निचाई
(4) दु:ख ………………
उत्तर : सुख
(5) स्वदेश ………………
उत्तर : परदेश
(6) सच्ची ………………
उत्तर : झूठी
(7) सूरज ………………
उत्तर : चाँद
(8) जीवन ………………
उत्तर : मरण
(9) उँचा ………………
उत्तर : नीचा
- मुहावरो कें अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए :
(1) शीश झुकाना
उत्तर : विनम्र होना ।
वाक्य : हमें सभी से शीश झुकाकर बात करनी चाहिए ।
(2) कोमल भाव बहाना
उत्तर : सुन्दर विचार प्रकट करना ।
वाक्य : हवा के झोकों से कोमल भाव बहाना सीखना चाहिए ।
(3) ऊँचे चढ़ना
उत्तर : उन्नति करना ।
वाकय : महेनत करने वाले लोग ही ऊँचाई पर चढ़ते है ।
(4) धीरज धरना
उत्तर : धैर्य रखना ।
वाक्य : मनुष्य को संकट के समय धीरज धरना चाहिए ।
- निम्नलिखित काव्य-पंक्तियाँ पूर्ण कीजिए :
(1) दीपक से सीखो……………….सेवा करना ।
उत्तर : दीपक से सीखो जितना हो सके अँधेरा हरना ।
पृथ्वी से सीखो प्राणी की सच्ची सेवा करना ।
(2) सीख हवा के झोंकों…………….मिलना और मिलाना ।
उत्तर : सीख हवा के झोंकों से लो कोमल भाव बहाना ।
दुध तथा पानी से सीखो मिलना और मिलाना ।
- काव्य में से संज्ञा, विशेषण और क्रियापद शब्द ढूँढकर लिखिए :
उत्तर :
संज्ञा : सूरज, मछली, दीपक, पृथ्वी, दूध, भौंरा, पानी
विशेषण : सच्चा, कोमल, ऊँचा
क्रिया : गाना, जगना, जगाना, झुकाना, मिलना, बहाना, चढ़ना, हरना
- नीचे दिए गए शब्दों में से विशेषण और क्रियापद अलग कीजिए :
(बड़ा, मिलना, काटना, थोड़ा, तीन, सफेद, बोलना, पढ़ना, गिरना, मीठा, काला, शुद्ध, पीना, खेलना, तेज, दौड़ना, सच्चा)
उत्तर :
विशेषण : बड़ा, थोड़ा, तीन, सफेद, मीठा, काला, शुद्ध, तेज, सच्चा
क्रियापद : मिलना, काटना, बोलना, पढ़ना, गिरना, पीना, खेलना, दौड़ना