1 : यातायात
- यातायात के साधनों की सूची बनाइए ।
उत्तर: ट्रेन, विमान, हेलिकॉप्टर, रिक्शा, बस, कार, स्कूटर, मोटरकार, नाव यातायात के साधन है । - सडक पर चहनेवाले यातयात के साधनों की सूचि बनाइए ।
उत्तर: रिक्शा, बस, ट्रक, कार, मोटर साइकिल, स्कूटर, घोडागाड़ी, ऊँटगाडी, ड्रेक्टर, जीप आदि सड़क पर चलनेवाले साधन है । - बस को कौन चलाता है ?
उत्तर: बस को उसका चालक (ड्राइवर) चलाता है । - बस में टिकट कौन देता है ?
उत्तर: बस में टिकट उसका परिचालक (कंडक्टर) देता है . - दो और तीन पहियोंवाले साधनों के नाम लिखिए ।
उत्तर: साइकिल, स्कूटर, मोटर-साइकिल, ताँगा आदि दो पहियोंवाले और रिक्षा तीन पहियोंवाला साधन है । - चार और चार से ज्यादा पहियोंवाले साधनों के नाम लिखिए ।
मोटरकार, ऊँटगाडी, जीप, ट्रेक्टर चार पहियोंवाले और बस, रेल चार से अधिक पहियोंवाले साधन हैं । - ट्रेन कहाँ पर चलती है ? उसमे सबसे आगे क्या जुड़ा होता है ?
उत्तर: ट्रेन पटरी पर चलती है । उसमें सबसे आगे ईंजन जुडा होता है । - पानी में कौन-कौन से साधन चलते है ?
नाव और जहाज पानी में चलनेवाले साधन है । - आकाश में कौन-कौन से यातायात के साधन दिखाई देते है ?
उत्तर: आकाश में हेलिकॉप्टर और हवाई जहाज जैसे साधन दिखाई देते है । - आप कौन –कौन से यातायात के साधनों में बैठे है ?
उत्तर: - आपको यातायात का कौन-सा साधन ज्यादा पसंद है ?
उत्तर: - यातायात के साधनों को दी गई तालिका में वर्गीकृत कीजिए:
हेलिकोप्टर, नाव, साइकिल, रिक्शा, बैलग़ाडी, बस, ताँगा, जहाज, ऊँटगाडी, इवाई जहाज, स्कूटर, मोटरकार, मोटर साइकिल
सड़क पर चलनेवाले साधन | हवा में उड़नेवाले साधन | पानी में चलने साधन |
साइकिल, बस, रिक्शा, ताँगा, बैलग़ाडी | हेलिकोप्टर | नाव |
ऊँटगाडी, स्कूटर, मोटरकार, मोटर साइकिल | इवाई जहाज | जहाज |
- सही जोड़े मिलाइए :
अ | ब | उत्तर |
1. ગુલાબ
2. કમળ 3. કરેણ 4. ગલગોટા 5. સૂરજમુખી |
1. सूरजमुखी
2. गुलाब 3. गेंदा 4. कलम 5. कनेर |
1 – 2
2 – 4 3 – 5 4 – 3 5 – 1 |
अ | ब | उत्तर |
1. गुड़हल
2. लीली 3. सदाबहार 4. मोगरा 5. धतूरा |
1. ધતુરો
2. મોગરો 3. જાસૂદ 4. બારમાસી 5. લીલી |
1 – 3
2 – 5 3 – 4 4 – 2 5 – 1 |
- फूलों के नामों की सूची बनाइए ।
उत्तर : गुबाल, सूरजमुखी, गुड़हल, कमल, गेंदा, मोगरा, बारहमासी, कनेर, लीली आदि फूल हैं । - आपने बगीचे में कौन-कौन से फुल देखे हैं ?
उत्तर : - आपने बगीचे में कौन-कौन से पेड़ देखे हैं ?
उत्तर : - फूल किस-किस रंग के होते हैं ?
उत्तर : फुल सफेद, लाल, पीले, केसरी, गुबाली आदि विविध रंगो के होते हैं । - आपको कौन-सा फूल ज्यादा पसंद है ?
उत्तर : - फूल का उपयोग कहाँ-कहाँ होता है ?
उत्तर : फूलों का उपयोग विविध जगह होता हैं –
(1) मंदिर में देवी-देवताओं की पूजा में होता है ।
(2) माला बनाने में उपयोग होता है ।
(3)स्त्रियाँ वेणी बनाकर श्रृंगार में उपयोग करती है ।
(4) सजावट के रूप में भी उनका उपयोग होता है ।
(5) पुष्पगुच्छ बनाने में भी इनका उपयोग होता है । - पेड़ो के पत्तों का रंग कौन-सा होता है ?
उत्तर : पेड़ो के पत्तों का रंग हरा होता है । - गुजराती नामों के आगे हिन्दी नाम लिखिए:
1. સ્કુટર | स्कूटर |
2. બસ | बस |
3. હેલિકોપ્ટર | हेलिकॉप्टर |
4. કાર | कार |
5. જહાજ | जहाज |
6. ઊંટગાડી | ऊँटगाडी |
7. મોટર–સાઇકલ | मोटर साइकिल |
8. ગુલાબ | गुलाब |
9. મોગરો | मोगरा |
10. જાસૂદ | गुड़हल |
11. ગલગોટા | गेंदा |
12. રિક્ષા | रिक्शा |
13. સાઇકલ | साइकिल |
14. વિમાન | हवाई जहाज |
15. ટ્રેન | ट्रेन |
16. સ્ટીમર | स्टीमर |
17. બળદગાડું | बैलगाडी |
18. ધોડાગાડી | ताँगा |
- मातृभाषा में अनुवाद कीजिए:
- कमल हमारा राष्ट्रीय फुल है ।
उत्तर :કમળ આપણું રાષ્ટ્રીય ફૂલ છે. - मैंने केला खाया है ।
उत्तर :મેં કેળું ખાધું છે. - रेलगाड़ी पटरी पर चलती है ।
उत्तर :રેલગાડી પાટા ઉપર ચાલે છે. - मुझे गुलाब का फूल बहुत पसंद है ।
उत्तर :મને ગુલાબનું ફૂલ બહુ ગમે છે. - मुझे बैलगाड़ी में बैठना बहुत पसंद है ।
उत्तर :મને બળદગાડામાં બેસવાનું ગમે છે. - ऑटो रिक्शा के तीन पहिए होते है ।
उत्तर :ઓટોરિક્ષાને ત્રણ પૈડાં હોય છે. - मैं बस में बैठकर मामा के घर जाता हूँ ।
उत्तर :હું બસમાં બેસીને મામાનાં ઘરે જઉં છું. - मधुमक्खियाँ फुल पर बैठती है ।
उत्तर :મધમાખીઓ ફૂલ પર બેસે છે. - मैंने रेल का टिकट खरीदा ।
उत्तर :મેં રેલની ટિકીટ લીધી. - चरवाहा भेड़-बकरियाँ चराता है ।
उत्तर :ગડરિયો ધેટાં–બકરાં ચરાવે છે.