-
राम और सीता कहाँ बैठे हैं ?
उत्तर :राम और सीता कुटिया के बाहर बैठे है । - धनुष-बाण लिए हुए कौन खड़ा है ?
उत्तर :लक्ष्मण धनुष-बाण लिए हुए खड़े हैं ।3. …………, सामने से कुछ लोग आते दिखाई दे रहे हैं । (प्रभु / लक्ष्मण / राम)
उत्तर : प्रभु
- राम, सीता और लक्ष्मण से मिलने वन में कौन आया था ?
उत्तर : राम, सीता और लक्ष्मण से मिलने वन में कुछ नगरजन और भरत आए थे ।
5. भरत को आते हुए देखकर लक्ष्मण को क्या शंका हुई ?
उत्तर : भरत को आते हुए देखकर लक्ष्मण को शंका हुई कि, कहीं वे जोन लड़ने न आ रहे हो ।
6. राम को देखकर भरत ने क्या किया ?
उत्तर : राम को देखकर भरत उनके चरणों में गिर पड़े और उनसे क्षमा माँगी ।
7. भरत ने राम से क्या कहा ?
उत्तर : भरत ने राम से कहा कि, ‘‘मुझे क्षमा करे प्रभु ! आपको वनवास दिलाने में मेरा कोई हाथ नहीं । आप मुझसे बड़े है । आप ही को राजा बनना चाहिए । मैं आपको लेने आया हूँ । आप सब अयोध्या चलिए । इन नागरवासियों की भी यही इच्छा है । निराश न कीजिए, प्रभु । ’’
8. भरत ने राम से कहाँ चलने के लिए विनती की ?
उत्तर : भरत ने राम से अयोध्या लौट चलने के लिए विनती की ।
9. राम वनवास क्यों गए थे ?
उत्तर : राम माता-पिता की आज्ञा का पालन करने वनवास गए थे ।
10. राम ने नगरजनों से क्या कहाँ ?
उत्तर : राम ने नहगरजनों से कहा कि – ‘‘ माता-पिता की आज्ञा का पालन करना मेरा सबसे बड़ा कर्तव्य है । जब तक मैं वापस न लौटूँ भरत को ही आप राजा मानें ।’’
- प्रजा को सुखी रखना ……………….का कर्तव्य है ।
उत्तर : राजा
12. राम के अनुसार किसकी आज्ञा का पालन करना सबसे बड़ा कर्तव्य है ?
(अ) प्रजा
(ब) लक्ष्मण
(क) माता-पिता
(ड) नगरजनों
उत्तर : (क)
13. भरत ने राम से क्या विनती की ?
उत्तर : भरत ने राम से विनती की, ‘‘कि आप अपने पाँव की खड़ाऊँ मुझे दे दें ।’’
- राम ने भरत को क्या दिया ?
उत्तर :राम ने भरत को अपने खड़ाऊँ दिए ।15. भरत ने खडाऊँ लेकर क्या करने का सोचा ?
उत्तर :भरत ने खडाऊँ को सिंहासन पर रखकर, राम के लौटने तक सेवक की तरह राज-काज करने का सोचा ।16. नीचे दिए गए शब्दों से वाक्य बनाइए :
(1) लक्ष्मण
उत्तर : लक्ष्मण एक धनुर्धारी था ।
(2) उपेक्षित
उत्तर : धनवान व्यक्ति गरीबों को उपेक्षित दृष्टि से देखते है ।
(3) अयोध्या
उत्तर : अयोध्या सरयू नदी के तट पर बसा है ।
(4) कर्तव्य
उत्तर : सार्वजनिक संपत्ति का जतन करना हमारा कर्तव्य है ।
(5) क्षमा
उत्तर : मालिक ने नौकर को क्षमा कर दिया ।
(6) प्रजा
उत्तर : प्रजा को सुखी रखना राजा का कर्तव्य है ।
17. नीचे दिए गए वाक्यों को ‘में’ या ‘मैं’ लगाकर पूरा कीजिए :
(1) रोटी को देख बिल्ली के मुँह…………….पानी आ गया ।
उत्तर : में
(2) ……….तुझे रोटी न ले जाने दूँगी ।
उत्तर : मैं
(3) ………..कहती हूँ कि यह रोटी मेरी है ।
उत्तर : मैं
(4) दोनों बिल्लियों …………..झगड़ा हो गया ।
उत्तर : में
(5) रोटी लेने पहले………….झपटी थी ।
उत्तर : मैं
18. जल, थल और पेड़ों पर रहनेवाले पशु-पक्षियों के नाम अलग-अलग लिखिए:
मगर , सिंह, मछली, बतख, हाथी, गिलहरी, भालू, गिद्ध, गौरैया, चूहा, बगुला, कछुआ, ऊँट, उल्लू
जल में रहनेवाले | थल पर रहनेवाले | पेड़ों पर रहनेवाले |
मगर | सिंह | बंदर |
मछली | हाथी | गिलहरी |
बतख | भालू | गिद्ध |
कछुआ | चूहा | उल्लू |
बगुला | ऊँट | गौरेया |
- उचित जोड़े बनाइए :
अ | ब | उत्तर |
1. भारत | 1. पुस्तक | 1. – 4 |
2. महेश | 2. लड़का | 2. – 2 |
3. हिमालय | 3. नदी | 3. – 5 |
4. गंगा | 4. देश | 4. – 3 |
5. रामायण | 5. पर्वत | 5. – 1 |
-
लिंग बदलिए :
(1) सेठानी : ……………….
उत्तर : सेठ
(2) लड़की : ……………….
उत्तर : लड़का
(3) पुरुष : …………………
उत्तर : स्त्री
(4) ग्वाला : ……………….
उत्तर : ग्वालिन
- किन्हीं चार नदियों के नाम लिखिए ।
उत्तर :नर्मदा, गंगा, यमुना, गोदावरी22. किन्हीं तीन पर्वतों के नाम लिखिए ।
उत्तर :हिमालय, अरवली, गिरनार23. किन्हीं पाँच बड़े शहरों के नाम लिखिए ।
उत्तर : दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, कलकत्ता, पूना
- रेपर को देखकर प्रश्नों के उत्तर लिखिए :
(1) यह किसका रेपर है ?
उत्तर : यह रीपल नमकीन के फरारी चेवड़े का रेपर है ।
(2) इस रेपर पर क्या कीमत छपी है ?
उत्तर : इस रेपर पर10 रूपया कीमत छपी है ।
(3) इसका पैकिंग कब हुआ है ?
उत्तर : इसका पैकिंग 01/07/17 को हुआ है ।
(4) इसका उपयोग कब तक कर लेना चाहिए ?
उत्तर : उसका उपयोग पैकिंग दिनांक से चार माह के भीतर कर लेना चाहिए ।
(5) इसके अलावा रेपर में कौन-सी उपयोगी बाते छपी हैं ?
उत्तर : इसके अलावा रेपर में उसका वजन, बेचनंबर, बारकोड जैसी उपयोगी बातें छपी हैं ।
25. ‘दीपावली’ के बारे में निबंध लिखिए :
उत्तर :
दिपावली
भारत पर्व प्रधान देश है । हमारे देश में कई त्योहार मनाए जाते है । भारत देश को त्योहारों की भूमि कहा जाता है । इन्हीं पर्वों में से एक खास पर्व है दिपावली । यह त्योहार दीपों का पर्व होने से हम सभी का मन आनंदित करता है ।
यह त्योहार कार्तिक माह की अमावस्या के दिन मनाया जाता है । अमावस्या की अंधेरी रात जगमग असंख्य दीपों से जगमगाने लगती है । मान्यता है कि अयोध्यावासियों ने दीये जलाकर भगवान राम का स्वागत किया था । श्रकृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस का वध भी इसी दिन किया था । इन सभी कारणों से हम दीपावली का त्योहार मनाते हैं ।
यह त्योहार आने के कई दिन पहले से ही घरों की लिपाई-पुताई, सजावट प्रारंभ हो जाती है । नए कपड़े बनवाए जाते हैं, मिठाइयाँ बनाई जाती है । वर्षा के बाद की गंदकी, सफाई और स्वच्छता में बदल जाती है ।
यह त्योहार पाँच दिनों तक मनाया जाता है । धनतेरस से भाई दूज तक यह त्योहार चलता हैं । दिपावली के अगले दिन काली चौदस मनाई जाती है । अमावस्या के दिन लक्ष्मीजी की पूजा की जाती है । नए कपड़े पहने जाते हैं । फूलझडी, पटाखे फोड़े जाते हैं । असंख्य दीपों की रंग-बिरंगी रोशनी मन को मोह लेती हैं । दुकानों, बाजारों और घरों की सजावट दर्शनीय रहती है । दूसरे दिन नववर्ष मनाया जाता है । दूसरे दिन नववर्ष मनाया जाता है । लोग एक-दूसरे के गले लगकर नव-वर्ष की शुभकामनाएँ देते है । पाँचवाँ दिन भाईदूज का होता है । बहन भाई को तिलक करती है उसकी आरती उतारती है । उसके लिए मंगलकामना करती है ।